indiatimes7.com

Homeअयोध्याअयोध्या में 12 दिसंबर को आयोजित होगी अयोध्या मैराथन

अयोध्या में 12 दिसंबर को आयोजित होगी अयोध्या मैराथन

51 हजार होगा प्रथम पुरस्कार

अयोध्या मंडल ब्यूरो गोपीनाथ रावत – जनपद में 12 दिसंबर को प्रातः साढ़े छः बजे अयोध्या मैराथन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दो वर्ग होंगे – फूल मैराथन और हाफ मैराथन फूल मैराथन हनुमानगढ़ी सहादतगंज से शुरू होकर साकेत महाविद्यालय पर समाप्त होगी, जबकि हाफ मैराथन आँख के अस्पताल रीडगंज पर समाप्त होगी।फूल मैराथन में प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये होगा, जबकि द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपये होगा। इसके अलावा, सांत्वना पुरस्कार 2 हजार रुपये होगा।हाफ मैराथन में प्रथम पुरस्कार 5 हजार रुपये होगा, जबकि द्वितीय पुरस्कार 2 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार 1 हजार रुपये होगा। इसके अलावा, सांत्वना पुरस्कार 500 रुपये होगा।न्यास के अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने मैराथन के बारे में बताते हुए कहा कि युवाओं को भगवान राम से जोड़ना ,लोगों को भगवान राम के जीवन और शिक्षाओं से जोड़ना ,अयोध्या की ऐतिहासिक भूमि में फिटनेस, संस्कृति, और एकता की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।इस आयोजन के संयोजक रेगन सिंह चौधरी होंगे जिसमें प्रबंधक आकाश अग्रवाल, प्रबंध निदेशक नाहिद कैफ, महासचिव संगठन अरुण द्विवेदी, महासचिव ऋचा उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय यादव,श्रीप्रकाश पाठक, मोहित मिश्रा, रेगन सिंह चौधरी,बृजेश ओझा, निकिता चौहान, स्वाति सिंह, उज्जवल चौहान, गौतम सिंह, अभिनव द्विवेदी, पूजा अरोड़ा, शिप्रा श्रीवास्तव, अनुराग सिंह सहयोग प्रदान करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular