मैनपुरी – आयुक्त आगरा मंडल आगरा, रोल प्रेक्षक रितु माहेश्वरी ने अर्ह तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के द्वितीय भ्रमण संबंधी चेक लिस्ट के बिंदुओं की समीक्षा करते हुए उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों, खंड विकास अधिकारियों से कहा कि मतदाता सूची को अद्यावधिक बनाने के लिए सभी आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें, संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान मतदाता सूची में नाम शामिल करने, नाम विलोपित करने, नाम संशोधन करने संबंधी जो भी फार्म प्राप्त हुए हैं, उनका गहनता से परीक्षण किया जाए, अभियान के दौरान विधानसभा क्षेत्र मैनपुरी में 2669, विधानसभा भोगांव में 3429, विधानसभा किशनी में 3387, विधानसभा करहल में 2580 कुल 12065 फार्म 6 प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 18 से 19 वर्ष के विधानसभा मैनपुरी में मात्र 797, विधानसभा भोगांव में मात्र 983, विधानसभा किशनी में 1077 एवं विधानसभा करहल में 617 फॉर्म 6 प्राप्त हुए हैं, जिससे प्रतीत होता है कि मतदाता सूची में जो नाम शामिल करने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं उनमें 20 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के ज्यादा लोगों ने फॉर्म भरकर उपलब्ध कराये हैं, जिस पर उन्होंने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 30 वर्ष तक आयु के लोगों से घोषणा पत्र अवश्य प्राप्त किया जाए, 45 वर्ष की आयु से अधिक ऐसे व्यक्ति जिन्होंने फार्म-6 भरकर प्रस्तुत किया है, ऐसे प्रकरण में उप जिलाधिकारी, तहसीलदार स्वयं आवेदक के घर जाकर सत्यापन करने के उपरांत ही मतदाता सूची में नाम शामिल कराने की कार्यवाही करें, विलंब से आवेदन करने का स्पष्ट कारण भी अंकित किया जाए।रोल प्रेक्षक ने कहा कि अभियान के दौरान जनपद की चारों विधानसभा में 3085 फॉर्म-7 मतदाता सूची से नाम विलोपित कराने हेतु प्राप्त हुए हैं, जिस पर उन्होंने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से कहा कि मतदाता सूची से नाम विलोपित कराने हेतु प्राप्त फार्म पर उनके परिजनों को 01 सप्ताह का नोटिस जारी करने के उपरांत ही नाम विलोपन करने की कार्यवाही करें। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद की मतदाता सूची में ईपी रेशियो में बढ़ोतरी हो रही है लेकिन जेंडर रेशियों में कोई सुधार नहीं हो रहा है, संक्षिप्त पुनरीक्षण के उपरांत विधानसभा मैनपुरी का ईपी रेशियो 63.81. भोगांव में 61.28, किशनी में 63.69 एवं करहल में 62.55 है। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचक नामावलियों में महत्वपूर्ण, गणमान्य व्यक्तियों के चिन्हिकरण का कार्य भी ठीक प्रकार से नहीं हुआ है, विधानसभा मैनपुरी में मात्र 25, भोगांव में 90, किशनी में 44 एवं करहल में 22 महत्वपूर्ण व्यक्तियों की फ्लेगिंग की गई है, जो काफी कम है। उन्होंने संबधित्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फ्लेगिंग का कार्य दुरुस्त कराया जाए, कोई भी गणमान्य, महत्वपूर्ण व्यक्ति मतदाता सूची में फ्लेगिंग से शेष न रहे, दिव्यांग, अनुपस्थित मतदाताओं के चिन्हीकरण में सावधानी बरती जाए।बैठक में जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह, अपर आयुक्त मंजू लता, मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल, किशनी, कुरावली, घिरोर अभिषेक कुमार, संध्या शर्मा, नीरज द्विवेदी, गोपाल शर्मा, आर.एन. वर्मा, प्रसून कश्यप, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आगरा गोविन्द वर्मा, समस्त तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
आयुक्त आगरा मंडल आगरा रितु माहेश्वरी ने निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण को लेकर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ की बैठक
Sourceरिपोर्ट अवनीश कुमार