indiatimes7.com

Homeउत्तर प्रदेशउ.प्र. राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति की अध्यक्षता मे...

उ.प्र. राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति की अध्यक्षता मे होगी जनसुनवाई

रिपोर्ट गोपीनाथ रावत

बाराबंकी । उ.प्र. राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक /आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टिगत कल 16 अप्रैल 2025 को पूर्वान्ह 11:00 बजे बाराबंकी जनपद में मा0 सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, श्रीमती अंजू प्रजापति की अध्यक्षता में जनसुनवाई की जाएगी एवं तत्पश्चात बालिका / महिला गृहों व आंगनबाड़ी केन्दों का निरीक्षण तथा विकासखंड मसौली के सभागार में भी माननीय सदस्या द्वारा जनसुनवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि उ.प्र. राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक /आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के राजकीय गेस्ट हाउसों में सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी की ओर से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित थाने के क्षेत्राधिकारी के साथ जनपद में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा / महिला जनसुनवाई / निरीक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular