रिपोर्ट गोपीनाथ रावत
अयोध्या*बरसात व तेज हवाओँ के चलते गेहूं की फसल हुई बर्बाद किसानो के चेहरों पर छाई उदासी।10 वर्षों मे पहली बार अप्रैल महीने मे हुई इस तरह की बरसात,गेहूँ की फसल हुई बर्बाद।समय से पहले हुई बारिश ने किसानों की बढी चिन्ता,किसानों के सपने हुये चकनाचूर।जनपद मे हो रही लगातार बरसात से किसानों के चेहरे पर मायूसी,भगवान भरोसे किसान आम की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है।