indiatimes7.com

Homeउत्तर प्रदेशकिसानों पर कुदरत का कहर, तेज हवाओ के साथ जनपद के विभिन्न...

किसानों पर कुदरत का कहर, तेज हवाओ के साथ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों मे मूसलाधार बरसात

रिपोर्ट गोपीनाथ रावत

अयोध्या*बरसात व तेज हवाओँ के चलते गेहूं की फसल हुई बर्बाद किसानो के चेहरों पर छाई उदासी।10 वर्षों मे पहली बार अप्रैल महीने मे हुई इस तरह की बरसात,गेहूँ की फसल हुई बर्बाद।समय से पहले हुई बारिश ने किसानों की बढी चिन्ता,किसानों के सपने हुये चकनाचूर।जनपद मे हो रही लगातार बरसात से किसानों के चेहरे पर मायूसी,भगवान भरोसे किसान आम की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular