शाहजहाँपुर( संवाददाता अनिल कुमार)संविलयन विद्यालय अटसलिया की छात्रा कोमल देवी को जिले की मुख्य विकास अधिकारी डा० अपराजिता सिंह ने एक दिन का मुख्य विकास अधिकारी बनाकर प्रदेश सरकार द्वारा छात्र छात्राओं को प्रशासनिक अनुभव ,नवाचार ,जनता की समस्याओं से अवगत कराने के क्रम में चल रहे अभियान के तहत एक दिन के लिए सम्मानित किया । कोमल ने अपने इस नवीन अनुभव के लिए शासन प्रशासन का आभार व्यक्त किया और अपने जीवन लक्ष्य को इसी अनुरुप बनाने के लिए प्रयासरत रहने का संकल्प व्यक्त किया । कोमल ने विकास अधिकारी बनकर कई समस्यागत आवेदनों , प्रशासनिक निर्णयों को नजदीक से देखकर अनुभव ग्रहण किया ।