स्टेट हेड भूदेव सिंह

बिल्सी/उझानी – श्रद्धा और आस्था का प्रतीक बन चुका खेरे वाली माता का मंदिर एक बार फिर भव्य भंडारे का साक्षी बनने जा रहा है। शनिदेव की कृपा और माँ खेरे वाली माता के आशीर्वाद से आगामी 26 अप्रैल 2025 को मंदिर प्रांगण में छठा महा विशाल भंडारा आयोजित किया जा रहा है। भंडारे का शुभारंभ प्रात: 12:00 बजे से होगा और यह प्रभु इच्छा तक अनवरत रूप से चलता रहेगा। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की है ताकि सभी मिलकर पुण्य लाभ अर्जित कर सकें। यह भव्य आयोजन किशन चन्द शाक्य (मो. 8289090644), अरून शाक्य, भगवान सिंह शाक्य (मो. 9557987698), धर्मवीर शाक्य, अर्जुन शाक्य, विवकी सैनी, राजा राम शाक्य, श्याम सिंह शाक्य, डॉ. अंकित शर्मा, और रामकुमार शाक्य के सहयोग से संपन्न होने जा रहा है। भक्तों के लिए यह आयोजन न केवल भक्ति और सेवा का माध्यम होगा, बल्कि सामाजिक समरसता और एकता का प्रतीक भी बनेगा।