रिपोर्ट अशोक कुमार
शाहजहाँपुर । मंगलवार दोपहर को थाना सदर बाजार के मोहल्ला मामूली निवासी 10 वर्षीय शाहरुख का शव पीएसी और एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर गर्रा नदी में डूबे पहले बच्चे का शव तलाश लिया है असल में इसी शाहरुख को बचाने की खातिर अन्य दो बच्चे अखलाक और शोएब भी डूब गए थे । इन्हीं दो बच्चों की तलाश के लिए एडीएम एफआर अरविंद कुमार खुद मौके पर जा पहुँचे । उन्होंने जैकेट पहनकर एसडीआरएफ की टीम के साथ नाव में सवार होकर बच्चों की काफी तलाश की ,लेकिन अंधेरा होने की वजह से बचाव / तलाशी अभियान रोकना पड़ा । बुधवार सुबह से फिर से तलशी अभियान चलेगा । एडीएम ने बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देकर 24 घंटे के अन्दर चार लाख रुपए का मुआवजा देने का आश्वासन दिया है लापता बच्चों के परिजन रात भर नदी किनारे बैठकर उनके इंतजार में व्यथित होते रहे । परिजनों के अनुसार एक शव मिलने के बाद अब उन्हें बच्चों के जीवित होने की उम्मीद नही रह गई है एडीएम ने बताया कि पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद 24 घंटे के अंदर मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा । आर्थिक सहायता से मृतकों की क्षति को तो पूरा करना संभव नही है लेकिन विषाद को भूलकर अच्छे भविष्य के लिए इस मुआवजें का प्रयोग मानवीय हित के लिए करना बेहतर होगा ।