बरेली (संवाददाता ब्रजेश पाल सिंह)थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव जटोआ मैं उसे समय हड़कंप मच गया जब युवक गांव के बाहर यूकेलिप्टस के पेड़ पर फंदे पर लटका देखा सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा थाना क्षेत्र के ग्राम जटोआ निवासी 24 वर्षीय बबलू पुत्र सुखपाल का शव गांव के बाहर लिप्टिस के पेड़ पर लटकता मिला घटना की सूचना उसके छोटे भाई राजू ने पुलिस को दी परिजनों ने पुलिस को बताया की बबलू रविवार अपने मौसेर बहनोई के घर दावत खाने गया था दावत खाने के बाद वहां से करीब 8:00 बजे घर आया था उसके बाद तुरंत वह अपनी बाइक लेकर चला गया था सोमवार को सुबह परिजनों ने जब उसका फोन लगाया फोन कॉल ना उठा और परिवार जनों को करीब 11बजे सूचना मिली कि गांव के बाहर यूकेलिप्टस के पेड़ पर उसका शब लटका है lसूचना पर पहुंची पुलिस यूनिट टीम मौके पर जांच पड़ताल की परिवार जनों ने कोई शिकायत नहीं की l