indiatimes7.com

Homeबदायूंजिलाधिकारी की अध्यक्षता मे हुई जिला गंगा समिति की बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे हुई जिला गंगा समिति की बैठक

बदायूं ब्यूरो चीफ आकाश गुप्ता – जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में जिला गंगा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सोत नदी को पुनर्जीवित करने के लिए कार्य योजना बनाने के लिए कहा। उन्होंने गंगा ग्रामों का पुनः सर्वेक्षण कर अगर कोई ग्राम छूट गया है तो उसको भी जोड़ने के लिए कहा वहीं उन्होंने महाकुंभ 2025 के लिए कार्य योजना बनाने तथा नगरीय निकायों व ब्लॉकों में निगरानी समिति को एक्टिव करने के लिए कहा।जिलाधिकारी ने कहा कि मां गंगा को निर्मल व अविरल बनाए जाने हेतु महाकुंभ 2025 कार्य योजना संबंधित विभागीय अधिकारी बनाएं तथा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में गठित की गई निगरानी समितियां को एक्टिव मोड में लाएं। उन्होंने सोत नदी को पुनर्जीवित करने के लिए कार्य योजना बनाकर गंभीरता पूर्वक कार्य करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने भागीरथी गंगा घाट कछला के पर्यटन विकास हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देश भी दिए।उन्होंने वन विभाग द्वारा दहेमू में 50.03 हेक्टेयर में रुपए 6.65 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे बायो डायवर्सिटी पार्क के लिए गठित समिति का निरीक्षण कराने के लिए कहा। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि 2026-27 तक यह कार्य पूर्ण किया जाना है, जिसके लिए 152 लाख रुपए निर्गत भी हो चुके हैं।जिलाधिकारी ने पंचायती राज विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि वह 15 ग्रामों को चिन्हित कर वहा आरआरसी को पुनः एक्टिव करें तथा यह कार्य आगामी 31 दिसंबर तक पूर्ण कर 01 जनवरी को आख्या प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि जनपद के 41 ग्राम गंगा ग्राम है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गंगा ग्रामों का पुनः सर्वेक्षण कर लिया जाए। अगर कोई ग्राम गंगा ग्राम में आने से छूट गया है तो उसको सम्मिलित किया जा सकता है।लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी ने बताया कि उनके विभाग द्वारा 39 उच्च व प्राथमिक द्यिालयों में रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य कराया गया है। बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा अब तक किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार,जिला वन अधिकारी प्रदीप वर्मा,अधिशासी अभियंता बाढखंड उमेश चंद्र, जिला सूचना अधिकारी आशुतोष चन्दोला, डीपीओ अनुज सिंह सहित अन्य अधिकारीगण व समिति सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular