दातागंज (बदायूं) बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का परिनिर्माण दिवस नगर पालिका दातागंज में उनकी प्रतिमा पर दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी l बीजेपी विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा की डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने गरीब मजदूर दलित शोषित समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए संघर्ष किया l उनके संघर्षों का परिणाम है कि देश के प्रत्येक नागरिक को वोट देने का अधिकार मिला | हेमचंद्र गौतम ने कहा कि बाबा साहेब ने शोषित वर्ग को समाज में पहचान दिलाने तथा नया जीवन प्रदान करने का कार्य किया था। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए। कहा कि बाबा साहेब ने सभी को शिक्षित बन संगठित रहने की बात कही l नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने कहा आज बाबा साहब के आंदोलन का नतीजा है कि प्रत्येक जाति ,धर्म व वर्ग के लोग सदन में पहुंच रहे हैं| इस अवसर पर अंशुल सागर, जिला मंत्री SC मोर्चा बीजेपी बदायूं, हेमचंद्र गौतम , अतफ़ खान आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहेl