रिपोर्ट – सुधीर कुमार
बदायूं बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती ब्लॉक थानाभवन में धूमधाम से मनाई गई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर स्कूल, कॉलेजों समेत कई जगहों पर गोष्ठी एवं सभाओ का आयोजन हुआ । जगह जगह विशाल शोभायात्रा उत्साह के साथ निकाली गई । कार्यक्रम का शुभारंभ रविदास मंदिर से हुआ।भव्य शोभा यात्रा में सैंकड़ो लोगों ने भाग लिया।विभिन्न वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन संघर्ष, शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और समाज सुधार के उनके प्रयासों पर प्रकाश डाला। जिनमें युवा, महिलाएं और बच्चे भी उत्साह के साथ भाग लेते नजर आए।जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। जिसमें पूर्व भाजपा मंत्री सुरेश राणा,संजयशर्मा,सभासदविनोद सैनी, जगमाल सैनी,राकेश मित्तल आदि उपस्थित रहे।