
बदायूं मंडल ब्यूरो वीरपाल सिंह – प्रांतीय आवाहन पर भाजपा के कुशासन के खिलाफ विधानसभा घेराव जनता मांगे जवाब कब दोगे हिसाब कार्यक्रम के अंतर्गत आज कांग्रेस शहर कार्यालय मोहल्ला सोथा पर कार्यवाहक शहर अध्यक्ष चौधरी वफाती मियां ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 18 दिसंबर को कांग्रेस जन विधानसभा का घिराव कर आम जन को बताएंगे कि सरकार के कुशासन से जनता त्राहि त्राहि कर रही है सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है अपनी नाकामियां छुपाने के लिए धार्मिक तूष्टीकरण की नीति का सहारा ले रही है कांग्रेस पार्टी सरकार की हर नाकामी से पर्दा उठाने के लिए सड़क पर संघर्ष करेगी सरकार को जनता की आवाज सुनने के लिए हम 18 दिसंबर को विधानसभा का घिराव करेंगे आज प्रदेश सरकार द्वारा गुजराती कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए बिजली कंपनियों का निजीकरण किया जा रहा है इस वजह से बिजली की दरें बहुत बढ़ जाएगी और आमजन को भारी नुकसान होगा और लाखों कर्मचारी अधिकारी बेरोजगार हो जाएंगे गुजरात की कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार निजीकरण कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आज देश का किसान नौजवान मजदूर महंगाई से परेशान है किसानों को फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है करोड़ों रुपया गन्ना बकाया का मिल दबाए बैठे है डीएपी खाद समय से नहीं मिल पा रही है आज हमारे देश का पढ़ा लिखा नौजवान बेरोजगार घूम रहा है पेपर लीक की समस्या आम हो गई है और भर्तीयो में भ्रष्टाचार महंगाई से परेशान आमजन आज दो वक्त की रोटी नहीं जुटा पा रहा है प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था है इस कदर चरमराई हुई है कि कहीं अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है तो कही दवा नहीं है प्राइमरी शिक्षा का यह हाल है कि सर्दी के मौसम में भी पढ़ने वाले बच्चों को स्वेटर जर्सी तक का अभी इंतजाम सरकार नहीं कर पाई है कुंभकरण की नींद सो रही सरकार को जगाने के लिए जनता मांगे हिसाब कब दोगे जवाब विधानसभा का घेराव हम समस्त कांग्रेस जन इसीलिए कर रहे हैं कि सरकार को जगाना है और हर आमजन को न्याय दिलाना हैइस मौके पर शहर उपाध्यक्ष मोहम्मद जाहिद पूर्व पीसीसी सदस्य नईम खान आलोक जोशी रियाज अली मौजूद रहे l