अयोध्या (ब्यूरो चीफ फूलचंद्र)जिले के तहसील क्षेत्र बीकापुर अंतर्गत ग्राम खेवली में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है, जहां ग्रामवासी सुधीर कुमार पुत्र पांचूराम द्वारा भूमि गाटा संख्या 359 रकबा 0.281 हे ० स्थिति ग्राम खेवली बीकापुर अयोध्या की भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है, अवैध कब्जे को लेकर शिकायत कर्ता अभिमन्यु सिंह व ग्रामवासियों द्वारा अवैध कब्जे की आवाज उठाई गई है,आपको बता दूं कि भूमि गाटा संख्या 359 बंजर खाते की आरक्षित भूमि है,जो सार्वजनिक उपयोग में ली जाती रही है, शिकायत कर्ता का कहना है कि प्रधान व लेखपाल की अंदरूनी सह पर सार्वजनिक भूमि पर अवैध निर्माण करके कब्जा किया जा रहा है, अबैध कब्जे को लेकर सम्पूर्ण समाधान दिवस व तहसील प्रशासन को शिकायत भी दर्ज कराया, शिकायत के बाद भी अभी तक अवैध कब्जा नहीं हटाया गया ,शिकायत कर्ता की मांग है,कि तत्काल प्रभाव से मामले को संज्ञान में लेकर सार्वजनिक उपयोगी भूमि पर अबैध कब्जा करने से रोककर , अवैध अतिक्रमण हटवाया जाय, देखना है,तहसील प्रशासन कार्यवाही कब तक करेगा l