indiatimes7.com

Homeउत्तर प्रदेशभारतीय जनता पार्टी के द्वारा वक्फ सुधार अभियान की कार्यशाला आयोजित

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा वक्फ सुधार अभियान की कार्यशाला आयोजित

ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य

बरेली -उत्तर प्रदेश : भारतीय जनता पार्टी जिला बरेली के द्वारा वक़्फ़ सुधार जन जागरण अभियान की कार्यशाला जिला अध्य्क्ष सोमपाल शर्मा की अद्यक्षयता में सिविल लाइन्स पार्टी कार्यालय पर आयोजित की गयी। कार्यशाला में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री राकेश मिश्रा रहे। कार्यशाला में अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी व भारी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोग उपस्थित रहे।*मुख्य अतिथि राकेश मिश्रा* ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल के रूप में गरीब मुस्लिम समाज को उसका हक दिलाने की दिशा में वक्फ संशोधन बिल एक ठोस कदम है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेद्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास वाली सोच का विस्तार हो रहा हैं। कहा कि वक्फ संशोधन बिल के रूप में गरीब मुस्लिम समाज को उसका हक दिलाने की दिशा में एक ठोस कदम उठाया गया है। भाजपा किसी भी हालत में वक्फ नामक संस्था को कमजोर नहीं करना चाहती है। बल्कि भूमाफिया के चंगुल से छुड़ाकर आम जनता को वक्फ का लाभ देना चाहती है। उन्होंने कहा कि वक्फ का अर्थ होता है समाजहित में दान की गई जमीन-जैसे कि स्कूल, मदरसे, कब्रिस्तान आदि के लिए दान की गईं संपत्ति को वक्फ कहा जाता है। देश में विभिन्न स्थानों पर वक्फ की संपत्तियों का दुरुपयोग हुआ है। हैदराबाद में ओवैसी परिवार की ओर से वक्फ की जमीन पर फाइव स्टार हाटल बना दिया गया। 2013 के वक़्फ़ अधिनियम के तहत वक्फ बोर्ड को संपत्तियों को बिना पर्याप्त जांच के वक्फ घोषित करने का अधिकार था, जिससे कई विवादस्पद मामले सामने आए।*सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार* ने कहा कि यह अभियान जनता के बीच पारदर्शिता, न्याय और सबके लिए समान आधकार के सकल्प को मजबुत करन का एक महत्वपूण प्रयास है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में पारित यह विधेयक वक्फ बोर्डं में मुस्लिम समुदाय के लिए न्याय और पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा।कार्यशाला का संचालन कार्यक्रम संयोजक व जिला महामंत्री डॉ निर्भय गुर्जर ने किया।इस अवसर पर सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, जिला अध्य्क्ष सोमपाल शर्मा, क्षेत्रीय महामंत्री राकेश मिश्रा, विधायक डॉ एमपी आर्य, जिला पंचायत अध्य्क्ष रश्मि पटेल, नि. वर्तमान अध्य्क्ष पवन शर्मा, मेघनाथ सिंह कठेरिया, वीरपाल गंगवार, नीरेंद्र सिंह राठौर, डॉ नरेंद्र गंगवार, राहुल साहू, मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी, परवेज मिया, तारिक़ नियाजी, सुरजीत यादव, मुकेश राजपूत, देवेंद्र सक्सेना, राधेश्याम साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।अंकित माहेश्वरीजिला मीडिया प्रभारीभारतीय जनता पार्टी, बरेली

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular