indiatimes7.com

Homeमैनपुरीयातायात नियमों की अनदेखी करने वालों, ओवर स्पीड, नशे की हालत में...

यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों, ओवर स्पीड, नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरूद्ध की जाये प्रभावी कार्यवाही जिलाधिकारी

दुर्घटना में घायल व्यक्ति के प्रति रहें संवेदनशील, घायल व्यक्ति को तत्काल चिकित्सकीय मदद दिलाकर उसका जीवन बचाने में करें योगदान – अंजनी कुमार

मैनपुरी – जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपस्थित परिवहन, लोक निर्माण, पुलिस, एन.एच.ए.आई. विभाग के अधिकारियों से कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के कारण कई लोग असमय मौत के शिकार हो जाते हैं, सभी लोग मार्ग दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में मिलकर कार्य करें, यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें, पुलिस, परिवहन विभाग के अधिकारी नियमों की अनदेखी करने वालों से सख्ती सेपेश आयें, चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर तत्काल कार्यवाही हो, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण बुझिया पुल पर अगले 02 दिन में प्रत्येक दशा में साईन बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति के प्रति संवेदनशील रहें, घायल व्यक्ति को देखकर सबसे पहले उसकी मदद कर मानवता का परिचय दें, उसे तत्काल चिकित्सकीय मदद दिलाकर उसका जीवन बचाने में अपना योगदान दें, दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने वालों को गुड सेमेटरन योजना में पुरूस्कृत कराया जाये। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि माह नवम्बर में 58 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई. जिसमें 29 व्यक्तियों को अपनी जान गवांनी पड़ी जबकि गत वर्ष माह नवम्बर में 62 सड़क दुर्घटनाओं में 42 व्यक्तियों की जान गयी, 01 जनवरी-2024 से नवम्बर 2024 तक जनपद में 495 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई, जिसमें 277 व्यक्तियों को जान गवांनी पड़ी, वर्ष 2023 में माह नवम्बर तक 551 दुर्घटनाओं में 313 व्यक्ति हताहत हुये, यह स्थिति अफसोस जनक हैं।श्री सिंह ने समीक्षा के दौरान पाया कि परिवहन विभाग द्वारा विगत् माह तक ओवर स्पीड पर 20, बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने पर 3114. बिना सीट बेल्ट पर 384, रोग साइड पर 325, नशे की हालत में वाहन चलाने पर 05. वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने पर 37 तथा ओवर लोडिंग पर 37 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी, पुलिस विभाग द्वारा माह नवम्बर में ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, रॉन्ग साइड, नशे की हालत में वाहन चलाने के तहत 5530 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही कर 01 लाख 26 हजार समन शुल्क वसूला गया, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि यातायात नियमों का पालन करने हेतु आमजन में जागरूकता के उ‌द्देश्य से परिवहन विभाग, बेसिक, माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा शहर के मुख्य स्थानों, विद्यालयों में जन-जागरूकता पर आधारित कार्यकम निरतंर आयोजित कराये जा रहे हैं।जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण, एन.एच.ए.आई के प्रतिनिधि को निर्देशित करते हुए कहा कि चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करें, जानकारी करने पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण ने बताया कि गत वर्ष जनपद में 11 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए थे, जिनमें से 02 पर कार्य पूर्ण हो चुका है. शेष 09 का ऑगणन तैयार कर मुख्यालय को प्रेषित किया जा चुका है. स्वीकृति आपेक्षित है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 06 नए ब्लैक स्पॉट चिन्हित हुए है. जिसमें से 02 पर कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष 04 के ऑगणन स्वीकृति हेतु मुख्यालय लंबित है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस, परिवहन विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर डग्गेमार, ओवरलोड, अनफिट वाहनों के संचालन को रोकने की दिशा में कार्य करें, ओवर स्पीड, बिना हेलमेट, सीटबेल्ट का प्रयोग किए वाहन चलाने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही हो, चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर साइनेज लगाए जाएं, ओवर स्पीड रोकने के लिए स्पीड कैमरे लगाए जाएं, एन.एच.ए.आई. यूपीडा तत्काल स्पीड कैमरे लगाने हेतु प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजें।उन्होने बैठक में उपस्थित व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों से कहा कि नगर में स्थायी, अस्थायी अतिक्रमण के कारण आमजन को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है साथ ही नगर क्षेत्र में निरतंर जाम की समस्या बनी हुयी है। उन्होने कहा कि नगरवासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान संचालित होगा, भारीवाहनों का प्रवेश भी दिन में नगर में प्रतिबन्धित किया जायेगा, मुख्य बाजार में हल्के चार पहिया वाहनों का प्रवेश भी दिन में प्रतिबन्धित रहेगा। उन्होने व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से कहा कि अपने स्तर से व्यापारियों, दुकानदारों को स्वयं स्थायी, अस्थायी अतिक्रमण हटाने हेतु प्रेरित करें, अन्यथा जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जायेगी।इस दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी. गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर, किशनी अभिषेक कुमार, गोपाल शर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी शिवम यादव, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण ए.के. अरूण के अलावा एन.एच.ए.आई. यूपीडा के प्रतिनिधि, घनश्याम दास गुप्ता, धीरू राठौर, बीनू बंसल आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular