रिपोर्ट गोपीनाथ रावत
अयोध्या।जिले के सोहावल विकास खंड क्षेत्र के कोटडीह सरैंया मजरे दिलीप का पुरवा में राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के तत्वाधान में राजपा नेता कमलेश कुमार की अध्यक्षता में उनके आवास पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 134वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जयंती समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेश निषाद व विशिष्ट अतिथि पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राम सजीवन निषाद रहे। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष महेश निषाद ने कहा डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी ने ही हमारे दबे कुचले समाज को जातीय बंधन से आजाद कराया इसलिए बाबा साहेब की जयंती ही पिछड़ों, दलितों और महिलाओं का असली दीपोत्सव है इस सभी लोग अपने घरों पर दीप जरूर जलाएं । उन्होंने अपने समाज को संदेश देते हुए बोले कि एक रोती कम खाएं लेकिन अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाए क्योंकि शिक्षा ही एकमात्र साधन है जिससे सब कुछ हासिल किया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राम सजीवन निषाद ने बताया कि बाबा साहेब जब छोटे थे तो उनके अध्ययन के समय बाबा साहेब को दूर बिठाया जाता था तो उन्होंने अपनी मां से जब इसका कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि हम नीच जाति के हैं ऐसा किसी किताब में लिखा है तो बाबा साहेब ने कहा मां जब मैं बड़ा होऊंगा तो उस किताब को जरूर पढ़ूँगा और उसे बदलूंगा। आज वह किताब हमें अपने अधिकार के रूप में संविधान की किताब मिली हैं जिसको हम सबको अवश्य पढ़ना चाहिए। सेवानिवृत शिक्षक अशोक तिवारी ने बाबा साहेब की जीवनी पर स्मरणीय कविता प्रस्तुति की। राजपा नेता वेद प्रकाश ने बाबा साहेब पर बहुत ही सुन्दर गीत गाया जिससे लोग भावविभोर हुए। जयंती समारोह कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों को अध्ययन सामाग्री किट बांटी गई बच्चे बहुत उत्साहित दिखे । जयंती कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का आयोजक राजपा नेता कमलेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस दौरान महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीतापती कोविद, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कान्ती बौद्ध, महिला मोर्चा जिला महासचिव फूलकला कोविद, महासचिव देवराम यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूजा त्यागी, सोहावल चतुर्थ पूर्व जिला पंचायत सदस्य रनर प्रत्याशी शरद पासवान, राम मूरत, श्रीराम सहित सैकड़ों लोगों बाबा साहेब पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया।