indiatimes7.com

Homeअयोध्याशिक्षा ही सभी साध्यों की जननी- पवन सिंह

शिक्षा ही सभी साध्यों की जननी- पवन सिंह

रिपोर्ट गोपीनाथ रावत

मिल्कीपुर – अयोध्या**शिक्षा ही सभी साध्यों की जननी है, हम अपने जीवन में जो कुछ भी बनना और करना चाहते हैं उसके लिए हमें शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा। शिक्षित ब्यक्ति ही सशक्त राष्ट्र का र्निमाण करता है, अतः हमें शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उक्त विचार अमानीगंज* विकास खण्ड के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह ने क्षेत्र के अमावासूफी राम नगर गाँव में स्थित आदर्श कांवेंट पब्लिक स्कूल में छात्रों को रिपोर्ट कार्ड मेडल और ट्रॉफी वितरित करते हुए व्यक्त किया। *इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा के जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी ने बच्चों को शिक्षा और संस्कार तथा अपनी संस्कृति के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि देश के विकास का पहिया शिक्षा से घूमता है जितना हम शिक्षित होगें उतना ही देश आगे बढेगा। उन्होंने कहा कि मेधावी छात्र राष्ट्र की धरोहर हैं* इनको जितना भी मेडल व प्रशस्ती पत्र दिया जाय वह कम है मेडल इन मेधावी छात्रों का मनोबल बढाता है जिससे छात्रोंमें दोगुनी मेहनत करके और अधिक बेहतर *परिणाम देने का प्रयास करने की क्षमता बढती है , रिपोर्ट कार्ड वितरण समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर दीप* *प्रज्जवलन और माल्यार्पण कर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कमलेश किया। उन्होंने ने जहां मेडल और शील्ड पाने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी वहीं पुरस्कार से वंचित छात्र-छात्राओं को भविष्य मे और अधिक मेहनत कर* *अच्छा अंक लाने की प्रेरणा दी* *केजी के छात्र उमंग, उपदेश सिंह प्रिया तिवारी बालकृष्ण अन्नया फस्ट के सचिन, मौली, अनमोल सेकेंड के सतीश दिशा तिवारी खुशी थऀड के आर्यन आकृति अंश फोर्थ के शिवांग बैंभव कौशल अंश फिफ्थ की विभा आस्था पांडेय शिवांश सिक्श में दीपांशी पांडेय सेवन्थ की महिमा सोनी अ्न्नया पांडेय ऐर्थ में हिमांशु शुक्ल अमन पाठक सौरभ तिवारी कक्षा नाइन्थ की रिया उपाध्याय* *आंचल और शालनी गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र मेडल और ट्रॉफी पर कब्जा किया इस अवसर पर छात्रों के अभिभावकों का भी विद्यालय परिवार द्वारा बैच लगाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इस अवसर पर समारोह का संचालन आदर्श शुक्ल ने तथा अध्यक्षता प्रधान संतोष मिश्रा ने किया विद्यालय के डारेक्टर सौरभ उपाध्याय ने अतिथियों को आभार ज्ञापित* *करते हैं* *सभी का स्वागत किया रिपोर्ट कार्ड वितरण समारोह में प्रबंधक राजेश उपाध्याय गौरव कुमार उत्कर्ष शिवा सिंह प्रिया शायरा बानो आदर्श उपाध्याय अंशिका पान्डेय आनंदी गुप्ता नंदनी शुक्ल अंजनी कुमार रामलाल के साथ बडी संख्या छात्र एवं उनके अभिभावक गण मौजूद रहे!*

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular