indiatimes7.com

Homeउत्तर प्रदेशसभी सहकारी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में डीएपी, यूरिया की उपलब्धता करायी...

सभी सहकारी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में डीएपी, यूरिया की उपलब्धता करायी जाये सुनिश्चित, कृषकों को निर्धारित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध हो- जिलाधिकारी

मैनपुरी- जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने आज क्षेत्रीय सहकारी समिति अजीतगंज का औचक निरीक्षण कर डीएपी, यूरिया की उपलब्धता का सत्यापन करते हुए सहकारी, कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को निर्धारित मात्रा में निर्धारित मूल्य पर डीएपी, यूरिया सहित अन्य उर्वरक उपलब्ध हों, सभी सहकारी समितियांे पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया, डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए, किसी भी किसान को डीएपी के साथ अन्य उर्वरक क्रय करने हेतु बाध्य न किया जाए। उन्होने कहा कि जनपद में डीएपी की कोई कमी नहीं है, राजकीय गोदामों में उपलब्ध डीएपी को सहकारी समितियों पर प्राथमिकता पर भेजा जाये। श्री सिंह जब अपरान्ह तकरीबन 01 बजे अजीतगंज की सहकारी समिति पर पहुंचे तो समिति पर ताला बंद था, जानकारी करने पर बताया कि सचिन, धनराशि जमा करने बैंक गए हुए हैं, तत्काल फोन से संपर्क कर उन्हें बुलाया गया, सचिव ने बताया कि समिति पर 500 बोरी डीएपी उपलब्ध कराई गई थी, जिसमें से 210 बोरी दि. 06 अक्टूबर को एवं 290 बोरी आज 63 किसानों को निर्धारित मूल्य रू. 1350 में उपलब्ध कराई जा चुकी है, समिति पर अब एक भी बोरी डीएपी उपलब्ध नहीं है, समिति पर 400 बोरा पोटाश उपलब्ध पाई गई। उन्होंने मौके पर उपस्थित कृषक रमेश चंद्र, अशोक कुमार से संवाद करते हुए कहा कि जनपद में कहीं भी उर्वरकों की कमी नहीं होगी, सभी सहकारी समितियों पर जल्द पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध होंगे और सभी किसानों को उनकी जरूरत के हिसाब से निर्धारित मूल्य पर डीएपी, यूरिया उपलब्ध होगा। उन्होंने किसानों से कहा कि कृषक नैनो डीएपी, नैनो यूरिया का भी प्रयोग करें, नैनो डीएपी, नैनो यूरिया के रिजल्ट भी बेहतर है और इसके प्रयोग से लागत में भी कमी आएगी। निरीक्षण के दौरान उप कृषि निदेशक नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी डा. सूर्य प्रताप, ए.आर. को-ऑपरेटिव जितेन्द्र पाल सिंह, अनिल सक्सेना आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular