रिपोर्ट गोपीनाथ रावत
अयोध्या समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय फैजाबाद अयोध्या लोहिया भवन गुलाबबाड़ी पर स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाजवादी अधिवक्ता सभा के नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव शावेज़ जाफरी व अधिवक्ता सभा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सभा रामकरन यादव का जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव की अध्यक्षता में स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि एडवोकेट शावेज़ जाफरी के समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने व रामकरण यादव को अधिवक्ता सभा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर समाजवादी पार्टी और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निर्देश पर समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर यादव ने रामकरन यादव को अयोध्या जनपद का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है।रामकरण यादव के अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष बनने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं में प्रसन्नता है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारी और नेताओं ने दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया। सपा प्रवक्ता लवलेश पांडेय ने बताया कि इस मौके पर अखंड प्रताप यादव,दीपक सिंह, राजवीर यादव,कृष्ण कुमार यादव,विजय प्रताप यादव,राकेश कुमार,संदीप यादव, गोविंद यादव, ओपी राव कोरी,संतराम यादव, पंकज यादव, रविंद्र यादव, संदीप यादव,सुरेन्द्र यादव, कृष्णा यादव, सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता व पार्टी के नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।