indiatimes7.com

Homeबरेलीसुशासन के आठ वर्ष पूरे होने पर ब्लॉक प्रमुख ने बाटे...

सुशासन के आठ वर्ष पूरे होने पर ब्लॉक प्रमुख ने बाटे प्रमाण पत्र

ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य

बरेली योगी सरकार के सेवा सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने पर आज ब्लॉक सभागार में सेवा सुशासन मेले का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रविशंकर गंगवार रहे उन्होंने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और चाबी बाटी उन्होंने बताया की भदपुरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत अलैहा प्रधानमंत्री अवार्ड के लिए कल टीम ने गाव पहुच कर जांच की साथ ही अब तक ब्लॉक में 35460 शौचालय स्वीकृत हुए जिसमें से 35256 शौचालय बन चुके हैं साथ ही क्षेत्र पंचायत से अब तक 149 काम हुए हैं जो 9 करोड़ 67 लाख रुपए से कराए गए हैं साथ ही वित्तीय वर्ष में 1960 आवास ब्लॉक क्षेत्र में बनवाए गए साथ ही अब तक 2600 आवासों की सर्वे हो चुकी है साथ ही इस सरकार में पुल, सड़को का पूरी तरह से जाल बन चुका है साथ ही हाथ काटा नजरान में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया गया है जिसमें मजदूरों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करेंगे यह विद्यालय स्वर्गीय विधायक केसर सिंह गंगवार की अथक प्रयासों से बना था मनरेगा के तहत 79 ग्राम पंचायत में पंचायत घर का निर्माण कराया गया साथ ही 10 आंगनबाड़ी केंद्र भी बनाए गये है 9 गौशालाएं बनी है साथ ही तेराह अन्नपूर्णा दुकान बनी है 26 अमृत सरोवर बनवाए गए हैं उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी साथी कहा कि सरकार का नारा है सबका साथ सबका विकास उस पर सरकार खरी उतर रही है इसके बाद उन्होंने शौचालय के प्रमाण पत्र बांटे साथ ही आवासों की चाबियां वितरित की कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मुगीश ने संचारी रोग से बचाव के बारे में जानकारी दी साथ ही संचारी रोग को सफल बनाने के लिए प्रधानो से सहयोग मांगा कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी कमल सिंह चौहान ए डी ओ पंचायत रणजीत सिंह प्रधान संघ अध्यक्ष राम प्रताप गंगवार एआरपी संजीव कुमार ग्राम प्रधान सुमित वर्मा छत्रपाल दिवाकर ओमेंद्र दिवाकर गंगा सिंह चंद्रपाल भोलानाथ कश्यप वेदपाल कनौजिया दीनदयाल गंगवार राधेश्याम लालता प्रसाद सर्वेश कुमार प्रियांशु गंगवार हरिनंदन गंगवार राहुल गुड्डू यादव अनीश खान शानि सिंह देवेश गंगवार बलराम सिंह मोहम्मद आजम मोहम्मद अजीम गजेंद्र सिंह आबिद अली लालाराम कश्यप राजेंद्र कुमार जयवीर वर्मा दीपू सुधीर कुमार ओमेंद्र सिंह बलराम सिंह समेत अनेकों प्रधान के साथ ही राजू सिंह संगीता देवी सचिन गंगवार अमित कुमार सुरेंद्र वर्मा अजय वर्मा पुष्पेंद्र मिश्रा समेत समस्त आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular