बदायूँः जिला क्राइम रिपोर्टर आकाश गुप्ता- अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जनपद के नवजीवन वृद्धाश्रम, कछला, जनपद बदायूं में निरीक्षण/विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में नवजीवन वृद्धाश्रम, कछला जनपद बदायूं में संवासित वृद्धजनों को उनके विधिक अधिकारों के वारे में जागरूक किया गया।अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं शिव कुमारी द्वारा निरीक्षण के दौरान संचालनकर्ता से पूछताछ की गयी तथा साथ ही साफ-सफाई ठीक प्रकार नहीं पायी गयी, नवजीवन वृद्धाश्रम, कछला, जनपद बदायूं के संचालनकर्ता को साफ-सफाई कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। नवजीवन वृद्धाश्रम में निरीक्षण के दौरान प्रबन्धक प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।