indiatimes7.com

Homeमैनपुरीअतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा

अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा

मैनपुरी । नगर के घिरोर मार्ग पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वारों के आसपास अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए अवैध कब्जों पर बुधवार को प्रशासन ने सख्ती दिखाई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जेपी वर्मा की शिकायत पर उप जिलाधिकारी (एसडीएम) नितिन कुमार के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार अखिल गोयल और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) अवनीश गंगवार ने पुलिस बल और नगर पंचायत कर्मियों के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस कार्रवाई से अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों को अब आवागमन में सुविधा होगी।दरअसल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दोनों मुख्य गेटों के ठीक सामने कुछ लोगों ने अस्थायी और स्थायी रूप से अतिक्रमण कर लिया था, जिससे मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। एंबुलेंस और अन्य वाहनों को भी संकरे रास्ते से गुजरने में परेशानी होती थी। मरीजों की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जेपी वर्मा ने एसडीएम नितिन कुमार को एक शिकायती पत्र सौंपा था, जिसमें अतिक्रमण को हटाने की मांग की गई थी।एसडीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। बुधवार को नायब तहसीलदार अखिल गोयल, नगर पंचायत ईओ अवनीश गंगवार, इंस्पेक्टर धर्मेंद्र चौहान के नेतृत्व में पुलिस और नगर पंचायत की टीम घिरोर मार्ग पर पहुंची। टीम ने अस्पताल के दोनों गेटों के आसपास किए गए सभी प्रकार के अवैध निर्माण और अस्थायी कब्जों को बुलडोजर और अन्य उपकरणों की मदद से हटवा दिया। इस दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों ने विरोध भी जताया, लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें शांत करा दिया।अतिक्रमण हटाने के बाद नायब तहसीलदार अखिल गोयल ने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी अतिक्रमणकारी नाले की सीमा से पीछे रहें, ताकि जल निकासी में कोई बाधा न आए।नगर पंचायत ईओ अवनीश गंगवार ने बताया कि अस्पताल के आसपास सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में कोई भी व्यक्ति दोबारा अतिक्रमण न कर सके। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत आम जनता की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है और अस्पताल जैसे सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।अतिक्रमण हटने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों और मरीजों ने राहत की सांस ली है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जेपी वर्मा ने प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि अब मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी प्रशासन इसी तरह जनहित में कार्य करता रहेगा। इस कार्रवाई से घिरोर मार्ग पर यातायात भी कुछ हद तक सुगम हो गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular