बदायूं (संवाददाता ब्रजेश कुमार) सड़क हादसों के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे से कोई न कोई शिकार न होता हो lप्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बिल्सी क्षेत्र के बेरमई बुजुर्ग मे कल शाम गाड़ी नंबर UP 38AD9760 ने अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी l जिससे बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए l कार सवार घटना के तुरंत बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गयाl घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने परिवार वालों को खबर दी l गौरव मौर्य, कीर्ति, 3 साल का बच्चा कृष्णा तीनों लोगों को बरेली के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां पर बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है l