रिपोर्ट विजय कुमार
संभल , मुरादाबाद मार्ग स्तिथ अध्यक्ष आवास पर आयोजित किया गया. अमर शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये. भोलेसिंह त्यागी ने कहा चंद्रशेखर जी का नाम आज़ाद यूँ ही नहीं पड़ा वो ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए भारत के वलिष्ठ क्रन्तिकारी वने और तन,मन से आज़ाद रहे उन्होंने जो चाहा वो किया और साथियों को यही शिक्षा भी दी. इसीलिए उनके नाम के आगे आज़ाद लगा जो देश के लिये हॅसते हॅसते न्योछावर हुए. प्रेमजी रस्तोगी ने आज़ाद की शान में गीत सुनाकर श्रद्धांजली अर्पित की. नितिन गुप्ता ने कहा कि शहीदों के कार्यक्रम स्कूली वच्चों के साथ मनाये जाएँ जिससे वो भी आज़ाद जैसे सरीखे वन सकें. उन्होंने कहा कि आज के नोनिहाल इतने वलिष्ठ अवश्य वने क़ि वो अपनी रक्षा स्वयं कर सकें. संयोजक अमर रस्तोगी ने आज़ाद के जीवन पर प्रकाश डाला. अध्यक्ष अनंत अग्रवाल ने अपने उदवोधान में कहा कि शहीद स्मारक समिति समय समय पर विभिन्न महापुरुषों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित करती है. अब आगे से इन कार्यक्रमों को स्कूलों के माध्यम से आयोजित किया जायेगा ताकि महापुरुषों के जीवन से हमारी अगली पीढ़ी भी जागरूक होगी