indiatimes7.com

Homeबदायूंअम्बेडकर पार्क में नालियों का गंदा पानी आने से आजाद सामाज...

अम्बेडकर पार्क में नालियों का गंदा पानी आने से आजाद सामाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश,

आजाद सामाज पार्टी के

बदायूँ ( रिपोर्ट विजय कुमार) विधान सभा शेखपुर ब्लॉक उझानी क्षेत्र के ग्राम नरउ में पहुचे समीर सागर देखा अम्बेडकर पार्क का हाल कई दिनों से अम्बेडकर पार्क की जमीन को को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है lसमीर सागर उर्फ अध्यक्ष साहब ने कहा अगर किसी भी व्यक्ती ने बाबा साहब अम्बेडकर पार्क की जमीन पर कब्जा करने की सोची उसे बक्शा नहीं जाएगा l उसके ऊपर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी व गांव वालो को अस्वाशन दिया कहा पार्क कि जमीन पर जो नालों व नालियों का गंदा पानी आ रहा है उस पानी को रोकने के लिये शासन प्रशासन के लोगों से मिलकर उस समस्या का समाधान किया जाएगा व कहा भीम आर्मी / आजाद सामाज पार्टी कांशीराम आपके साथ हर तरह से खड़ी रहेगी l इस मौके पर पंकज सागर बिल्सी विधान सभा मीडिया प्रभारी, राहुल गौतम भीम आर्मी जिला प्रचारक , आकाश गौतम कार्यकर्ता , नितिन गौतम सिंघानिया कार्यकर्त्ता , पंकज गौतम कार्यकर्त्ता व ग्रामीण लोग उपस्थित रहे!!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular