ब्यूरो रिपोर्ट
अयोध्या जिले में तारुन ब्लाक अंतर्गत गांव ककराही में सदस्य जिला पंचायत तारुन हरीश चंद्र निषाद की अगुवाई में अयोध्या नेत्र चिकित्सालय के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन,ककराही गाँव मे आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर का नायब तहसीलदार बीकापुर राम खेलावन द्वारा कार्यक्रम के व्यवस्थापक हरिश्चंद्र निषाद के साथ फीता काटकर किया शुभारम्भ,नेत्र चिकित्सा शिविर के आयोजक मण्डल टीम द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार बीकापुर रामखेलावन का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया और बुके,पुष्प गुच्छ,और गौतम बुद्ध का स्मृति चित्र देकर स्वागत किया गया, नेत्र चिकित्सा शिविर में छ दर्जन मोतियाबिंद के मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए नेत्र चिकित्सालय अयोध्या अम्बुलेंस से भेजा गया जिसमे लगभग दो दर्जन से अधिक महिलाओ का शामिल होना बताया जा रहा है,निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 554 लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराकर अपनी आंखों की जांच कराकर रोगों से आंखों के बचाव हेतु सलाह व निशुल्क दवा प्राप्त किया गया,नायब तहसीलदार बीकापुर रामखेलावन द्वारा नेत्र रोगियों में अपने हाथों से दवा व चश्मे का निशुल्क वितरण भी किया गया,आंखें प्रकृति की अनमोल धरोहर हैं, आखों से ही सारे जहां को देखा जा सकता है, इसको सुरक्षित रखने हेतु समय समय पर जांच कराते रहना चाहिए,बोले मुख्य अतिथि नायब बीकापुर रामखेलावन,कार्यक्रम सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया । आयोजक जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद द्वारा बताया गया कि कैप में जांच उपरांत निःशुल्क दवा और निःशुल्क चश्मा भी वितरित किया गया,छ दर्जन से अधिक मिले मोतियाबिंद के मरीजों को अयोध्या आई हॉस्पिटल में निःशुल्क ऑपरेशन के लिए एंबुलेंस से भेजा गया है।नेत्र चिकित्सालय की ओर से कैंप में डॉक्टर गुलशन, डॉक्टर कृष्णा शर्मा द्वारा अपनी टीम के साथ मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया,आयोजक मण्डल में जियालाल भारती, दीपू कोरी, अमरनाथ निषाद, बिंदु निषाद, राम प्रसाद, एचपी विश्वकर्मा, जैसराज त्यागी, सूरज कुमार, अनूप आदि लोग कार्यक्रम के व्यवस्थापक हरिश्चंद्र निषाद के साथ नेत्र रोगियों का सहयोग करते दिखे।