अमानीगंज /अयोध्या( ब्यूरो चीफ फूलचंद्र) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री सांसद अयोध्या अवधेश प्रसाद ने ग्राम पंचायत डूडी में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक का आज भूमि पूजन किया । भूमि पूजन के बाद उन्होंने कहा यह पॉलिटेक्निक आज के 7 साल पहले ही बनकर तैयार हो जाना चाहिए था लेकिन भाजपा के नेता द्वारा तत्थो को छुपा कर स्टे लाया गया था लेकिन आप सबके आशीर्वाद से जब मैं चुनाव जीता तो इसकी पैरवी की और आज राजकीय पॉलिटेक्निक का निर्माण हो रहा है सांसद के साथ समाजवाद पार्टी के नेता कार्यकर्ता नवयुवक साथी मौजूद रहे।