रिपोर्ट गोपीनाथ रावत
रुदौली अयोध्या विकासखंड रुदौली की ग्राम पंचायत मांगी खरगूपुर निवासी अरविंद कुमार शास्त्री की भाभी का निधन दो दिन पहले हुआ था उनकी श्रद्धांजलि सभा आज परिजनों एवं ईस्ट मित्रों के संग संपन्न हुआ श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम की अध्यक्षता आईटीआई सेवानिवृत प्रधानाचार्य बृजलाल की अध्यक्षता में हुई श्रद्धांजलि सभा का कुशन संचालन रामदेव ने किया ।पंचशील तृष्णा पाठ के साथ भगवान बुद्ध और बाबा साहब के विचारों पर विशेष प्रकाश और उनके उद्देश्यों को समाज में प्रसारित करने का कार्य बौद्धाचार्य दिनेश कुमार ने किया श्रद्धांजलि सभा को धमसादीन गुरुजी, रामधनी गुरुजी, राजकुमार मास्टर डूड़ी, प्रधान सियाराम रावत, अखिल भारतीय पासी कल्याण परिषद के महामंत्री राम अवध पासी, अध्यक्ष राम अवध पासी, सेवानिवृत्ति लेखपाल हनुमान प्रसाद, डॉ रामसागर यादव, राजेश सिंह ,चक्रवीर प्रताप, मनोज कुमार मास्टर, पूर्व प्रधान माताफेर रावत, जोखन लाल रावत, ममता, गीता ,शकुंतला आदि ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया।