indiatimes7.com

Homeउत्तर प्रदेशअरविंद कुमार शास्त्री की भाभी की श्रद्धांजलि सभा की संपन्न

अरविंद कुमार शास्त्री की भाभी की श्रद्धांजलि सभा की संपन्न

रिपोर्ट गोपीनाथ रावत

रुदौली अयोध्या विकासखंड रुदौली की ग्राम पंचायत मांगी खरगूपुर निवासी अरविंद कुमार शास्त्री की भाभी का निधन दो दिन पहले हुआ था उनकी श्रद्धांजलि सभा आज परिजनों एवं ईस्ट मित्रों के संग संपन्न हुआ श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम की अध्यक्षता आईटीआई सेवानिवृत प्रधानाचार्य बृजलाल की अध्यक्षता में हुई श्रद्धांजलि सभा का कुशन संचालन रामदेव ने किया ।पंचशील तृष्णा पाठ के साथ भगवान बुद्ध और बाबा साहब के विचारों पर विशेष प्रकाश और उनके उद्देश्यों को समाज में प्रसारित करने का कार्य बौद्धाचार्य दिनेश कुमार ने किया श्रद्धांजलि सभा को धमसादीन गुरुजी, रामधनी गुरुजी, राजकुमार मास्टर डूड़ी, प्रधान सियाराम रावत, अखिल भारतीय पासी कल्याण परिषद के महामंत्री राम अवध पासी, अध्यक्ष राम अवध पासी, सेवानिवृत्ति लेखपाल हनुमान प्रसाद, डॉ रामसागर यादव, राजेश सिंह ,चक्रवीर प्रताप, मनोज कुमार मास्टर, पूर्व प्रधान माताफेर रावत, जोखन लाल रावत, ममता, गीता ,शकुंतला आदि ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular