मैनपुरी – “अल्पसंख्यक अधिकार दिवस” वर्ष 2024 हर्षोल्लास के साथ विकास भवन सभागार में मनाया गया, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय, सामाजिक संगठनों, संस्थाओं व अन्य जनों के साथ-साथ जनपद के अनुदानित, मान्यता प्राप्त मदरसों एवं मिनी आई.टी.आई. के प्रबन्धकों, शिक्षकों एवं मेधावी बच्चों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया, मिनी आई.टी.आई. की छात्रा मंतशा एवं नाजमीन ने अल्पसंख्यक दिवस पर कविताओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, मदरसा के शिक्षक सलमान ने सांस्कृतिक एवं राष्ट्रगीतों की प्रस्तुति के साथ-साथ अल्पसंख्यक दिवस पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किये, अल्पसंख्यक समुदाय एवं सामाजिक संगठन के प्रतिष्ठित व्यक्ति मिर्जा गालिब ने अल्पसंख्यक दिवस पर छात्र-छात्राओं को आधुनिक समय में शिक्षा की महत्वता, सामाजिक जागरूकता एवं इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन की सराहना की। के आयोजन केकार्यक्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने से सम्बन्धित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की एवं उनके प्रचार-प्रसार हेतु अल्पसंख्यक समुदायों, सामाजिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों एवं छात्र-छात्राओं को योजनाओं से अवगत कराया, इस दौरान जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित रहे।