ब्यूरो रिपोर्टअयोध्या
अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र के थाना तारुन के पुरुषोत्तमपुर गांव में बीती रात अवैध खनन में लिप्त जेसीबी मशीन तथा डंपर चढ़ा प्रशासन की हत्थे। एसडीएम विकास धर दुबे तथा सीओ पीयूष के संयुक्त अभियान से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप। अवैध खनन में प्रयुक्त मशीनों तथा वाहनों को किया गया सीज। प्राथमिककी दर्ज करने के लिए जांच जारी।