इनायत नगर पुलिस के रोकने के बाद भी सह खाते की जमीन पर नहीं रुका निर्माण कार्य

रिपोर्ट गोपीनाथ रावत
मिल्कीपुर- अयोध्या इनायत नगर थाना क्षेत्र के पूरे बुधई शुक्ल मौजा अगरबा गांव निवासी बृज किशोर शुक्ला पुत्र रामकुमार ने गाटा संख्या 388 अ स्थित मौजा अगरबा परगना पश्चिम राठ तहसील मिल्कीपुर जिला अयोध्या के सह खातेदार है और संपूर्ण अंश में 1/4 के मालिक है। पीड़ित बृज किशोर शुक्ला ने आरोप लगाया है कि उपरोक्त गांव निवासी के कब्जे वाली भूमि जो सह खातेदार जगत नारायण, दीप नारायण, इंद्रपाल, जयलाल, जय नारायण पुत्र गढ़ रमाकांत द्वारा जबरन निर्माण करवा रहे हैं जिसकी शिकायत उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर सहित उक्त भूमि का न्यायालय में जिला जज जूo डिo द्वितीय के समक्ष मुकदमा 241/25 विचाराधीन है और* *विपक्षी गण को मुकदमे की जानकारी भी है। इस मौके पर विपक्षी गण भवन निर्माण सामग्री इकट्ठा कर निर्माण कार्य चालू करा दिया है जबकि इनायत नगर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए विवादित भूमि पर निर्माण कार्य को रुकवा दिया था परंतु दबंगों द्वारा जबरदस्ती पुलिस के जाने के बाद निर्माण कार्य चालू करवा दिया है। सोचने का विषय यह है कि जब स्थानीय पुलिस का भय ही नहीं रहा तो निर्माण कार्य कैसे रुकेगा। वहीं निर्माण कार्य रुकने की बजाय दबंगों द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं स्थानीय नेता या पुलिस के आला अधिकारी की मिलीभगत संदिग्ध पाई जा रही है।* *अब देखना है दबंगो पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।