रिपोर्ट भूदेव प्रेमी,
बदायूं: तहसील बिल्सी के अंतर्गत ग्राम तीतरपुर महरोला में बीती रात करीब 10 से 11 बजे के बीच तेज़ आंधी-तूफ़ान के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने तबाही मचा दी। बिजली गिरने की इस घटना में गांव के किसान गणेश की दो बीघा कटी पड़ी गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह राख हो गई।घटना के समय गांववासी अपने-अपने घरों में सुरक्षित थे, लेकिन खेतों में लगी आग ने पल भर में मेहनत की कमाई को स्वाहा कर दिया। किसान गणेश और उनका परिवार इस नुकसान से बेहद परेशान है।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को जल्द से जल्द पीड़ित किसान की सहायता करनी चाहिए, ताकि उसकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।(रिपोर्ट: state buro chief- भूदेव प्रेमी, इंडिया टाइम्स 7)