मैनपुरी (रिपोर्ट अवनीश कुमार)आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने जनपद के वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों के साथ नगर के व्यस्ततम बाजार कोतवाली से लेकर आगरा रोड स्थित खानकाह रशीदिया तक पैदल गश्त कर जायजा लिया। उन्होंने भ्रमण के दौरान दुकानदारों से संवाद करते हुए कहा कि त्योहारों पर बाजार में भीड़-भाड़ रहेगी इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से सतर्क रहें, जिन दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं वह निरंतर क्रियाशील रहें, भीड़ के दौरान कुछ शरारती तत्व अफवाह फैलाने का प्रयास करेंगे, अफवाहों में न आए बल्कि सजग रहकर ग्राहकों पर नजर रखें, सभी के साथ अच्छा व्यवहार करें, आगामी त्योहारों की खुशियों को आपस में मिलकर मनायें। उन्होंने क्रिश्चियन तिराहा, तांगा स्टैंड संता-वसन्ता चौराहा, बड़ा चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से कहा कि वह संवेदनशील रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें, प्रत्येक व्यक्ति की गतिविधियों पर नजर रखें, बाजार में भीड़ के कारण जाम की समस्या उत्पन्न न हो, वाहनों का आवागमन सुचारू रहे, जिन रास्तों पर वाहन प्रतिबंधित हैं, वहां निर्धारित अवधि में वाहनों का संचालन न हो। श्री सिंह ने अधिशासी अभियंता विद्युत से कहा कि आगामी त्योहारों पर विद्युत की निर्वाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, अकारण विद्युत की कटौती न हो, बाजार में भीड-भाड के दौरान यदि अचानक विद्युत सप्लाई बाधित होगी तो समस्या उत्पन्न हो सकती है इसलिए विद्युत आपूर्ति का शाम के समय विशेष ध्यान रखा जाए, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय सफाई व्यवस्था के साथ-साथ स्ट्रीट लाइट पर ध्यान दें, नगर के मुख्य मार्गों पर शाम से लेकर प्रातः तक सभी स्ट्रीट लाइट निर्वाध रूप से जलती रहें, जहां भी स्ट्रीट लाइट खराब हों, उन्हें प्राथमिकता पर बदला जाए। उन्होंने कहा कि बाजार में निराश्रित गोंवंश, आवारा जानवरों के कारण कोई व्यवधान न हो इस पर सम्बन्धित अधिकारी ध्यान दें, नगर क्षेत्र में निराश्रित गोवंश मिलें तो तत्काल उन्हें पकडवा कर गौशालाओं में संरक्षित किया जाय, विद्युत, नगर निकाय के कर्मी मुख्य चौराहों पर तैनात रहें। भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास, उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर अजय सिंह चौहान, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली फतेह बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।