अयोध्या रिपोर्ट गोपीनाथ रावत – आजतक के पत्रकार साथी बनवीर सिंह के आकस्मिक निधन पर प्रेस क्लब द्वारा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की गई कि वह उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस आकस्मिक कष्ट के सहन करने की शक्ति प्रदान करें प्रेस क्लब के संरक्षक हरिकृष्ण अरोड़ा वरिष्ठ पत्रकार राम शरण अवस्थी आदर्श शुक्ला विमलेश तिवारी उग्रसेन मिश्रा बी एन दास अरशद अफजल इंदु पांडेस्वार्मिल चंद्र सुमन गुप्ता रामकुमार सिंह त्रियुग नारायण तिवारी सुरेंद्र श्रीवास्तव उग्रसेन मिश्र ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।