indiatimes7.com

Homeबदायूंआज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) भीम आर्मी की बैठक होगी आयोजित

आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) भीम आर्मी की बैठक होगी आयोजित

बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब की जयंती आजाद समाज पार्टी (कां) पार्टी का 5 वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा

बदायूं आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) भीम आर्मी फ्रंटल संगठन,भाई चारा कमेटी, लीगल सेल, मिशन 78, जनपद यूनिट के सभी पदाधिकारीगण व सम्मानित साथियों सूचित किया जाता हैं कि 15 मार्च दिन शनिवार को बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी* की जयंती है,और आजाद समाज पार्टी (कां) पार्टी का 5 वां स्थापना दिवस है माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील कुमार चित्तौड़ साहब के निर्देशानुसार जनपद बदायूं के नेकपुर डॉ.भीम राव अंबेडकर भवन में मनाया जाएगा ,,जिसमें विशेष रूप से *जिला कमेटी, विधानसभा कमेटी, फ्रंटल संगठन,भाई चारा कमेटी, लीगल सेल, मिशन 78, नगर कमेटी, सैक्टर व बूथ कमेटी और सभी विधानसभा अध्यक्ष अपनी विधानसभा कमेटी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ आना अनिवार्य है|

दिनांक – 15 मार्च 2025 स्थान -डॉ.भीम राव अंबेडकर भवन (नेकपुर) बदायू समय दोपहर 12 बजे

वरिष्ठ नेता संजीव सागर उत्तर प्रदेश संगठन सचिव, बरेली मण्डल प्रभारी ,आजाद समाज पार्टी(काशीराम)

मनोज सागर मंडल प्रभारी बरेली प्रभार बदायूं ,आजाद समाज पार्टी (काशीराम)

निवेदक तमीम उद्दीन उर्फ़ बाबू चौधरी जिलाध्यक्ष , बदायूं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) 8077768647

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular