रिपोर्ट गोपीनाथ रावत
अयोध्या … रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर इनायत नगर थाना क्षेत्र के सेवरा मोड़ के समीप स्थित श्रीराम हास्पिटल के सामने बुधवार को सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। इसमें दो डंपर में आग लग गई। इस दौरान एक डंपर के ड्राइवर और उसके साथ जा रहे एक युवक (खलासी) की भी जलकर मौत हो गई।* *बुधवार की भोर करीब 3:45 बजे जगदीशपुर से अयोध्या की तरफ गिट्टी लोड करके तीन डंपर आगे पीछे एक साथ जा रहे थे। तीनों डंपर इनायत नगर थाना क्षेत्र के सेवरा मोड़ के निकट श्रीराम हास्पिटल के सामने पहुंचे ही थे तभी हाइवे पर छुट्टा मवेशियों का झुंड आ गया।* *मवेशियों के बचाव में आगे चल रहे डंपर चालक ने ब्रेक मारी, जिससे पीछे आ रहे डंपर एक दूसरे से टकरा गए। तीनों डंपर के आपस में टकराने से दो डंपर में भीषण आग लग गई। सबसे पीछे डंपर का गेट लाक होने से चालक और खलासी की डंपर के अंदर जलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के बाद अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग एक किलोमीटर दूर तक लगभग तीन घण्टे जाम रहा।