रिपोर्ट अवनीश कुमार
मैनपुरी/ औंछा आर पी एस एजुकेशनल एकेडमी में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी का महोत्सवआर पी एस एजुकेशनल एकेडमी के डायरेक्टर आशीष यादव एवं प्रधानाचार्य रजनीश कुमार के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश कुमार यादव प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय भोगांव ब मोहम्मद तारिक अली का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश कुमार ने बसंत पंचमी पर्व पर विद्यालय की समस्त छात्र-छात्राओं को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमों जैसे सरस्वती वंदना,सोलो नृत्य, ग्रुप डांस, धार्मिक गीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दी जिससे दर्शक तालियां बजाने पर मजबूर हो गए। कार्यक्रम केमुख्य अतिथि राजेश कुमार यादवउप प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय भोगांव ब मोहम्मद तारिक अली बविद्यालय प्रबंधक मान सिंह यादव,सचिव आशीष कुमार यादव,प्रधानाचार्य रजनीश कुमारपूर्व प्रधान सुरेंद्र देव सैनी ब ,पत्रकार घनश्यामगुप्ता ब बसीम अली फौजी सर्वेन्द्र यादव अध्यापक, अध्यापिकाएं मौजूद रहे।