सारी गृहस्ती जलकर हुई राख, तीन बकरियां जलकर हुई खाक
अयोध्या/सोहावल ( मंडल ब्यूरो गोपीनाथ रावत) विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिशुनपुर सारा मजरे रामस्वरूप का पुरवा निवासी रेनू पत्नी अजय कुमार का आवासीय छप्पर में अज्ञात कारणो से आग लग जाने से सारी गृहस्ती जलकर राख हो गई,अजय कुमार मजदूरी करने गया था पत्नी खेत में कार्य करने गई थी शाम 4:00 बजे के आसपास 21 तारीख को आग लग गई जिससे अजय कुमार की सारी गृहस्ती जलकर राख हो गई खाद्य सामग्री के अलावा चारपाई तखत वस्त्र व तीन बकरियां भी जल कर मर गई अब तक लगी आग का कारण नहीं पता चल सका अजय कुमार के पास इसके अलावा और कोई मकान नहीं है मात्र यह ही आवास का एक ठिकाना रहा जो अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है आग लगने की जानकारी होने पर तहसील प्रशासन सोहावल से क्षेत्रीय लेखपाल पीड़ित के घर पहुंच कर उन्हें कंबल प्रदान किया अग्निकांड में हुई छति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दिया इस संबंध में जब संवाददाता द्वारा सोहावल नगर पंचायत खिरौनी चेयरमेन प्रतिनिधि डॉ राम सुमेर भारती से बात किया तो उन्होंने कहा कि हमें जानकारी हुई है अभी पहुंच नहीं पाए हैं । पहुंचकर मैं पीड़ित परिवार की पूरी मदद करूंगा।