मैनपुरी-जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि जनपद में 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण दिया जायेगा, सामान्य श्रेणी एवं अनु.जाति के 25-25 लाभार्थियों के बैच बनाकर दर्जी एवं फल प्रशोधन ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जायेगा, इच्छुक युवक, युवतियाँ दि. 18 अक्टूबर तक खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की बेवसाइट पर ऑनलाइन सेवाऐं में जाकर आवेदन कर सकते हैं, आवेदन पत्र किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम श्याम भवन भॉंवत चौराहा में जमा कर सकते हैं, अधिक जानकारी हेतु मो.9580503125, 8410453710 पर सम्पर्क कर सकते हैं।