indiatimes7.com

Homeउत्तर प्रदेशइलाके में तेंदुआ का खौफ बरकरार…खेत पर फिर दिखा दहशत का मंजर...

इलाके में तेंदुआ का खौफ बरकरार…खेत पर फिर दिखा दहशत का मंजर !

संवाददाता ब्रजेश पाल सिंह


बरेली, खेत पर लकड़ियां लेने गईं तीन महिलाएं तेंदुए को देखकर दहशत में आकर घर लौट आईं। एक किसान ने भी तेंदुआ देखा। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीमों ने तेंदुए को ट्रेस करने के लिए कांबिंग की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।

क्योलड़िया क्षेत्र के गांव बिहारीपुर अब्दुल रहमान के अरविंद कुमार पर 18 अप्रैल की दोपहर को खेत पर गन्ने की सिंचाई के दौरान तेंदुए ने हमला कर दिया था। जिसके बाद से ही वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में लगी हैं। रविवार को गांव अभयपुर मुल्लापुर किसान हेमराज खेत में गन्ने की सिंचाई कर रहे थे। इसके अलावा बालाजी मंदिर के पास बबूरा की तीन महिलाएं जंगल में लकड़ी लेने गई थीं, तभी नहर किनारे झाड़ियों में तेंदुआ दिखाई दिया। उसके बाद किसान ने महिलाओं को झाड़ियों की तरफ जाने से रोका।

क्षेत्र में एक बार फिर से तेंदुआ देखे जाने की जानकारी वन विभाग की टीम को दी गई। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची और कांबिंग की। वन विभाग की टीम के अभियान के दौरान गांव के दर्जनों लोग मौके पर जमा हो गए। नवाबगंज के डिप्टी रेंज ऑफिसर आनंद सिंह ने बताया कि तेंदुए को ट्रेस करने के लिए टीमें लगातार निगरानी कर रही है, लेकिन अभी तक तेंदुआ ट्रेस नहीं हो सका है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular