indiatimes7.com

HomeUncategorizedउप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समारोह को संबोधित किया

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समारोह को संबोधित किया

मिल्कीपुर-अयोध्या (मंडल ब्यूरो गोपीनाथ रावत )भारतीय जनता पार्टी ने अमानीगंज के रायपट्टी स्थित बाबा गहनाग देव संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अमृतकाल में सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रहे ।* *उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अखिलेश यादव की जब सरकार थी तो प्रदेश में विकास में बाधा डालते रहे, जब से मोदी – योगी की* *सरकार बनी तब से उतर प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है । सभी घरों में बिजली व गैस की व्यवस्था की है, सरकार आपके द्वार पर आई है । आपको अपनी समस्या लेकर लखनऊ जाने की जरूरत नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि महिला सशक्तिकरण गरीबों का उत्थान किसानो को सम्मान निधि मिले। प्रधानमंत्री हमेशा गरीबों के हित के विषय में सोचते हैं । मैं अधिकारियों को बताना चाहता हूं कि यदि कोई भी गड़बड़ी किसानों के साथ की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी ।**प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में 5 करोड़ आवास अब तक दे चुके हैं, और अभी 3 करोड़ गरीबों को आवास मिलेगा । प्रधानमंत्री बनते ही फाइल पर पहली दस्तख़त गरीबों के आवास के लिए प्रधानमंत्री ने की है । इस समय पूरे जनपद के अंदर आवास की सूची बन रही है । खुली बैठक करके लाभार्थियों का चयन करें जो पात्र हो उनको आवास मिलेगा । जब गरीब का बेटा देश का प्रधानमंत्री बना तो गरीबों के इलाज के लिए **आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई। देश में अब तक 80 करोड़ लोग इस सुविधा से लाभान्वित हुए हैं ।* *गरीब कल्याण योजना के तहत पात्रों को फ्री राशन मिल रहा है । जिनकी उम्र 70 साल के ऊपर है उनके लिए फ्री इलाज की सुविधा प्रधानमंत्री ने की है ।*उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का मतलब बर्बादी, गुंडागर्दी व जमीन पर कब्जा करना है, शराब माफिया, बालू माफिया, नकल माफिया, जमीन माफिया सबके सरदार अखिलेश यादव हैं । प्रदेश में यदि कोई भी अपराधी होगा अखिलेश यादव उसे नहीं बचा पाएंगे कठोर कार्रवाई की जाएगी ।**उन्होंने लोकसभा चुनाव में हुई अयोध्या में भाजपा की हार को लेकर कहा कि अयोध्या पराजय का कष्ट सबको हैं, और सबसे ज्यादा अयोध्या वासियों को है । उपचुनाव में टिकट किसी को मिले आप लोग फूल जरूर खिलाना, विधायक भाजपा का ही होगा ।**विकास का मतलब भाजपा है, सपा – बसपा की चले तो गरीबों का खून चूस ले, प्रदेश में जब सपा की सरकार थी तो दंगा राज, गुण्डा राज कायम था ।आप लोग मिल्कीपुर में कमल खिलाओगे तो सरकार भी मिल्कीपुर को कमल की तरह खिला देगी । अखिलेश यादव मुंगेली लाल के हसीन सपने देख रहे हैं उनको मैं बताना चाहता हूं की योगी जी के नेतृत्व में 2027 में भी भाजपा की सरकार बनेगी । *आप सभी को प्रत्याशी नहीं कमल का फूल देखना हैं । मोदी सरकार की कैबिनेट ने बड़ा फैसला किया है, एक देश एक कानून, देश के पहले कानून मंत्री बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी थे और मोदी सरकार में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल जी हैं जो कि अनूसूचित समाज से आते हैं । जय श्री राम के उद्घोष के साथ भाषण समाप्त किया ।**विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री समाज कल्याण असीम अरूण ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अमृत काल का मतलब जब हम अपने देश को विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा कर देंगे यही* *प्रधानमंत्री जी का सपना है । सरकार में जो भी पद खाली थे सभी पद भरे जा रहे हैं, निजी क्षेत्र में नई फैक्ट्री लग रही है लोगों को रोजगार मिल रहा है आप लोगों से निवेदन है की आप लोग* अपना स्टार्टटप शुरू करें बाबा साहब का सपना था सभी लोग शिक्षित हो, जल्दी ही उपचुनाव की घोषणा होगी आप लोग इस चुनाव में अपना आशीर्वाद दीजिए । पिछले चुनाव में सपा कांग्रेस ने संविधान को लेकर भ्रम फैलाया । राहुल गांधी ने अमेरिका में जाकर कहा की आरक्षण को हटायेंगे, अपराधी पर कार्यवाही से ये लोग खिसियाये हैं, अयोध्या में रेप के आरोपी पर जो कार्यवाही हुई उसे पूरे देश ने देखा । यदि कोई सरकारी कर्मचारी रिश्वत मांगता है तो उसका विडियो आडियो बना लिजिए, मुख्यमंत्री जी को भेजिए सख्त कार्रवाई होगी ।समारोह को एमएलसी अवनीश पटेल, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, रूदौली विधायक रामचंद्र यादव, अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया व संजीव सिंह ने भी संबोधित किया ।* *कार्यक्रम का कुशल संचालन राधेश्याम त्यागी ने किया* *कार्यक्रम स्थल पर हेलीपैड बना था लेकिन सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हेलीकाप्टर से नहीं आए कार्यक्रम स्थल पर हेलीकॉप्टर देखने वालों की लगी रही भारी भीड़ उनके उम्मीद पर फिर पानी* *इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ ,पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी , चंद्रभान पासवान एडवोकेट ,पूर्व प्रमुख विनय कुमार रावत , शांति पासी पत्नी महेंद्र कुमार ,सियाराम रावत, चन्द्रकेश रावत, काशीराम पासी, अवधेश पाण्डेय बादल, प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह सहित समाज के गणमान्य लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular