indiatimes7.com

Homeमैनपुरीएक्सपोजर विजिट में बी0आर0 सी0 नगला जुला के 100 छात्र-छात्राओं ने...

एक्सपोजर विजिट में बी0आर0 सी0 नगला जुला के 100 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग़ किया

मैनपुरी- बी आर सी नगला जुला, विकासखंड मैनपुरी पर एक्सपोजर विजिट का शुभारंभ हुआ जिसमें बी आर सी नगला जुला के 100 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग़ किया। छात्रों को राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मैनपुरी का भ्रमण कराया गया। छात्र-छात्राओं को भ्रमण के दौरान विभिन्न इंजीनियरिंग उपकरणों की जानकारी, निदेशक प्रोफेसर दीपेंद्र सिंह, डाॅ. असीम चंदेल, डाॅ. अनूप कुमार अवस्थी, सचिन पचौरी, डाॅ. अंशुल कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से समस्त उपकरणों के बारे में जानकारी दी।एक्सपोजर विजिट में लगभग 100 छात्र-छात्राओं को विभिन्न उपकरणों की जानकारी दी गई। भ्रमण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश, ए आर पी सुरेंद्र पाल सिंह, नीतीश गौरव, रिंकू प्रजापति, अंबुज भदोरिया, हिमांशु चौहान, अंबुज यादव, महेश राणा, संजय यादव, नूतन श्रीवास्तव, मीनाक्षी पाल आदि उपस्थित रहे, छात्र-छात्राओं में आदर्श चौहान, अजीत राठौर, शीलू, सौम्या आदि सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular