रिपोर्ट अशोक कुमार
शाहजहाँपुर । जिले के मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र में हाई टेंशन लाइन से निकली चिंगारियों ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर कर लाखों का नुकसान कर दिया । हादसे में शारदा नहर के किनारे स्थित खेतों में एक एकड़ से अधिक गेहूं की तैयार फसल जलकर खाक हो गई । कस्बे के मो० मुगलान निवासी मोबीन खान की एक एकड़ और पड़ोसी मिर्जा इलियास बेग की एक बीघा गेहूं की फसल इस हादसे की चपेट में आकर नष्ट हो गई । हाई टेंशन लाइन में स्पार्किंग से निकली चिंगारियों ने देखते ही देखते विकराल आग का रूप धारण कर खड़ी गेहूँ की तैयार फसल को मटियामेट कर दिया । सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर दमकल लेकर पहुंच गई । आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों की मदद से हवा के सहारे चहुँओर फैलती आग पर पाइपों से पानी डालकर तुरन्त काबू किया गया । क्षेत्रीय लेखपाल ने भी मौके पर जाकर जांच कर उचित मुआवजे का आश्वासन दिया । पीड़ित किसानों ने विद्युत विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाकर चेताया है कि ढ़ीले ढाले तारों को तुरन्त खींचकर कसा जाए । सभी का कहना है कि विभाग के कर्मचारी खेतों से गुजरने वाली हाई टेंशन लाइनों की नियमित जांच कभी नहीं करते ही नही , जिससे ऐसी घटनाऍं जब तब होती रहती हैं थाना प्रभारी जुगल किशोर पाल ने किसानों से अपील की है कि जिनकी गेहूँ की फसल तैयार हो चुकी है वे जल्द से जल्द उसे काट / गहा कर सुरक्षित स्थानों पर ले पाकर रखें । आगजनी आदि की दुर्घटनाओं से इसी प्रकार बचा जा सकता है ।