मैनपुरी – प्र. जिला रोजगार सहायता अधिकारी विकास मिश्रा ने जनपद के समस्त बेरोजगार अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा दि. 07 अक्टूबर को 01 दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन महाराजा पैलेस करहल में किया जा रहा है। उक्त मेले का शुभारंभ मा. कैबिनेट मंत्री उ.प्र. शासन श्रम एवं सेवायोजन अनिल राजभर द्वारा किया जायेगा, इच्छुक अभ्यर्थी उक्त तिथि को प्रातः 10 बजे अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित निर्धारित स्थान पर उपस्थित होकर मेले में प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्त कर सकते है, रोजगार मेले में चयन निःशुल्क होगा। उन्होने बताया कि रोजगार मेले में ई.कॉम, अमेजन, फिल्पकार्ट, एम.आर.एफ टायर्स, डिक्सन इण्डिया. एस.बी.आई. लाइफ इन्श्योरेंस, पुखराज हर्बल केयर, ओम इण्टर प्राइजेज, भारतीय जीबन वीमा निगम, जी.-4 एस. सिक्योरिटी सर्विस आदि कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।