मैनपुरी- सुदिती ग्लोबल एकेडमी, मैनपुरी को छात्रों को व्यक्तिगत ध्यान देने की श्रेणी में प्राप्त हुआ सम्पूर्ण भारत में प्रथम स्थान। सुदिती ग्लोबल एकेडमी, मैनपुरी का शैक्षिक जगत में उत्कृष्टता का नया मानदंडएजुकेशन टुडे-इंडिया स्कूल मेरिट अवार्ड्स-2024 में सुदिती ग्लोबल एकेडमी ने अद्भुत उपलब्धियां हासिल की हैं, जिसने पूरे शैक्षणिक परिदृश्य में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।एजुकेशन टुडे द्वारा आयोजित समारोह में सुदिती ग्लोबल एकेडमी, मैनपुरी को छात्रों को व्यक्तिगत ध्यान देने की श्रेणी में सम्पूर्ण भारत में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं भारत के शीर्ष-10 दैनिक-सह-आवासीय विद्यालयों में मैनपुरी जिले में प्रथम स्थान, उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान एवं पूरे देश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। समारोह में विद्यालय के प्रबंध निदेशक डा0 लव मोहन ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।ज्ञातव्य है कि स्कूल का बुनियादी ढांचा अत्यंत आधुनिक और विश्वस्तरीय है। विशाल हरित परिसर में फैली यह एकेडमी पूर्णतः आधुनिक कक्षाओं, उन्नत प्रयोगशालाओं और डिजिटल शिक्षण केंद्रों से सुसज्जित है। प्रत्येक कक्षा में स्मार्ट बोर्ड, इंटरैक्टिव डिस्प्ले और उच्च गति इंटरनेट सुविधाएं छात्रों को अद्यतन शैक्षणिक अनुभव प्रदान करती हैं।शैक्षणिक पद्धति में नवाचार स्कूल की सबसे बड़ी ताकत है। एक अनूठी शिक्षण प्रणाली जो पारंपरिक कक्षा शिक्षण से परे जाकर अनुभवात्मक और परियोजना-आधारित अधिगम पर केंद्रित है। छात्रों को वैश्विक मानकों के अनुरूप व्यावहारिक ज्ञान और कौशल विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।अनुशासन और चरित्र निर्माण स्कूल की मूल नीति का मूल मंत्र है। कठोर दैनिक दिनचर्या, सैन्य प्रशिक्षण के समान अनुशासन, और नैतिक मूल्यों पर विशेष जोर दिया जाता है। विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा दिया जाता है। खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी स्कूल अग्रणी रहा है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में स्कूल के छात्रों ने कई पदक और सम्मान जीते हैं।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राम मोहन, प्रशासनिक प्रधानाचार्य डा. कुसुम मोहन और प्रबंध निदेशक डॉ. लव मोहन के नेतृत्व में यह संस्थान लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उनका लक्ष्य है भविष्य के नागरिक तैयार करना जो न केवल पढ़ने-लिखने में सक्षम हों बल्कि समाज के लिए सकारात्मक योगदान दे सकें। शहर के प्रमुख प्रबुधजनों ने स्कूल की इस असाधारण उपलब्धि की सराहना की है। उन्होंने कहा कि सुदिती ग्लोबल एकेडमी शिक्षा के क्षेत्र में एक मॉडल संस्थान है जो न केवल शैक्षणिक ज्ञान बल्कि जीवन कौशल भी सिखाता है। सुदिती ग्लोबल एकेडमी ने साबित किया है कि सही दृष्टि, समर्पण और नवाचार के साथ शिक्षा में उत्कृष्टता हासिल की जा सकती है।हर्ष के इस अवसर पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य जय शंकर तिवारी, प्राइमरी कोऑर्डिनेटर प्रणिता सिंह, डा. शिवम मित्तल, लै0 डा. ओमेश कुमार, शशांक दुबे, अक्षय दीक्षित, नेहा पाण्डेय, अंशिता, रितु कुशवाह, प्रगति शर्मा, चित्रा सक्सेना सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे।
एजुकेशन टुडे-इंडिया स्कूल मेरिट अवार्ड्स-2024 में सुदिती ग्लोबल एकेडमी ने अद्भुत उपलब्धियां हासिल की
Sourceरिपोर्ट अवनीश कुमार