indiatimes7.com

Homeमैनपुरीएलाऊ गांव में धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा

एलाऊ गांव में धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा

एलाऊ – विकासखंड जागीर क्षेत्र के कुसमरा मैनपुरी मार्ग स्थित गांव एलाऊ में शुक्रवार को धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। सर्वप्रथम पंडाल में विधि विधान से हवन पूजन कर कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा गांव से काली देवी, कालसेन बाबा, हनुमान मंदिर, विरिया वाले महादेव आदि मंदिरों से होते हुए पंडाल में आकर संपन्न हुई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं पीत वस्त्र पहन सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई। कलश यात्रा के दौरान ढोल नगाड़ों पर युवा व महिलाएं भजनों पर थिरकती नजर आई। वहीं ग्रामीण व क्षेत्र वासियों के साथ छोटे बच्चे भी जयकारा लगाते नजर आए। पवित्र जल स्रोत से कलश को भरकर लाने के बाद कथा आयोजन स्थल पर धार्मिक विधि मंत्रोचार के साथ स्थापित किया गया। इस दौरान कथा में पहुंचे करणी सेना के पदाधिकारीयों का ग्रामीणों ने पटका व माला पहनकर स्वागत किया। आरती के साथ शुरू किए गए श्री राम कथा में कथावाचक कृष्णानंद महाराज ने श्रीराम की बाल लीला पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान राम के जन्म के बाद पूरे अयोध्या में शहनाई की आवाज गूंज रही थी। श्री राम की बाल लीला संसार की सकारात्मक एवं सुखद आनंदमई लीला है। भगवान राम की बाल लीला में ही उनके साम्यवादी चिंतन तथा उनका क्रियात्मक रूप स्पष्ट होता है। कथा के दौरान बाल कलाकारों द्वारा आकर्षक झांकी की भी प्रस्तुत की गई। इस मोके पर शंकर सिंह भदोरिया, उदित चौहान, पीयूष राठौड़, एमपी सिंह चौहान, डॉ सूरज पाल, मोनू सिंह, सेलू ठाकुर, शिवप्रताप चौहान, पप्पू पुजारी, मुरलीमनोहर, अहिवरन, अर्जुन तोमर आदि लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular