indiatimes7.com

Homeशाहजहांपुरऑटोलिफ्टर गैंग का खुलासा, 8 वाहनों के साथ 5 चोर गिरफ्तार

ऑटोलिफ्टर गैंग का खुलासा, 8 वाहनों के साथ 5 चोर गिरफ्तार

शाहजहांपुर (संवाददाता अनिल कुमार)की निगोही थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ऑटो लिफ्ट गैंग का खुलासा किया है। इस वाहन चोर गिरोह के द्वारा अलग अलग प्रदेशों तथा जनपदों से बाइक चोरी कर निगोही क्षेत्र में बेचा जा रहा था। पुलिस ने गैंग के सरगना सहित पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनके दो साथी अभी फरार चल रहे हैं।
निगोही थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक ऑटोलिफ्टर गैंग के लोग चोरी की गाड़ियों को बेचने निकले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ग्राम गिरगिचा को जाने वाले रास्ते पर नहर पटरी के पास पहुंची तो वहां कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए। पुलिस ने मौके से पांच युवकों को गिरफ्तार किया। जिनके पास सात बाइक, एक स्कूटी तथा पांच मोबाइल फोन के साथ कुछ नगदी बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों में विमल पुत्र शेरू सिह निवासी ग्राम रामपुर बसन्त थाना करेली जिला पीलीभीत व हाल निवासी कस्बा निगोही शाहजहाँपुर, शोभित पुत्र विश्राम वर्मा निवासी ग्राम गिरगिचा, रामबहादुर पुत्र कृष्ण पाल सिहं गिरगिचा, अभय सिंह पुत्र सुधीर सिह ग्राम गिरगिचा, राहुल पुत्र रमेश यादव ग्राम कजरीनुरपुर है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में दिल्ली का रहने वाला नूर मोहम्मद और चंद्रभान उर्फ छोटेलल्ला निवासी ग्राम गिरगिचा फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular