बदायूँ (रिपोर्ट आकाश गुप्ता)आयुक्त बरेली मंडल बरेली सौम्या अग्रवाल ने जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव के साथ रूहेलखंड के मिनी कुंभ कहे जाने वाले मेला ककोड़ा स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने नक्शे से की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आयुक्त ने मेला ककोड़ा को प्लास्टिक मुक्त रूप से मनाने का प्रयास करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मेला व्यवस्थित व सुरक्षित ढ़ंग से सम्पन्न कराएं।आयुक्त बरेली मंडल बरेली सौम्या अग्रवाल ने मेला ककोड़ा के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को हाई फ्लड लाइट लगाने के लिए कहा। उन्होंने वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने के लिए कहा। आयुक्त ने गंगा किनारे के मुख्य घाट का मुआयना भी किया। उन्होंने कहा कि गंगा घाट के किनारे जहां स्नान होता है वहां साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि वह गत दिनों भी मेला ककोड़ा स्थल का निरीक्षण कर चुकी हैं तथा विभिन्न की गई व्यवस्थाओं का जायजा भी उनके द्वारा लिया गया है। उन्होंने बताया कि ककोडा मेला क्षेत्र में महिलाओं के लिए 20 चेंजिंग रूम बनाए गए हैं। 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं साथ ही 30 गोताखोरों की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में जिला पंचायत द्वारा 12 वाॅच टाॅवर लगाए जाने हैं। अभी तक 09 लगाए गए हैं शेष 03 भी जल्द लगाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मेले को सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराया जाएगा।आयुक्त, जिलाधिकारी व अन्य पुलिस अधिकारियों ने नौकायन कर मेला क्षेत्र का जायजा लिया। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घुड़सवार पुलिस के घोड़े पर सवार होकर मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्थाओं व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए वहीं कार्यक्रम उपरांत जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में लगाए गए योग शिविर का फीता काटकर उद्घाटन भी किया।पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में निर्देशित किया।इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक राकेश सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मासूम रजा सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।