रिपोर्ट अशोक कुमार
निगोही , शाहजहाँपुर । थाना क्षेत्र के नगर पंचायत निगोही में स्थित आयुष्मान अस्पताल को जिलाधिकारी के आदेश पर सील कर दिया गया है यह कार्रवाई अस्पताल के संचालक अशोक राठौर द्वारा एक महिला का आपरेशन करने के आरोप के बाद की गई है सीएससी निगोही के प्रभारी इंचार्ज नितिन चौधरी ने बताया कि अस्पताल के संचालक का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसका संज्ञान जिलाधिकारी ने लिया और अस्पताल को सील करने का आदेश दिया । यह कार्रवाई जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएमओ पीपी श्रीवास्तव द्वारा की गई है आयुष्मान अस्पताल को सील करने की यह कार्रवाई निगोही क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और मरीजों के हितों की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है ।