ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य
बरेली। कानून-व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने मंगलवार देर रात ‘तबादला एक्सप्रेस दौड़ा दी। बरेली जनपद में तैनात कुल 39 सब-इंस्पेक्टर (एसआई) और चौकी इंचार्जों का स्थानांतरण किया गया है। इसमें कई चौकी प्रभारी शहर से देहात क्षेत्र भेजे गए हैं, वहीं कुछ ग्रामीण इलाकों के दरोगाओं को शहर में दोबारा मौका मिला है।तबादले के प्रमुख नाम:एसआई मनोज कुमार उपाध्याय – थाना सिरौली से स्थानांतरित होकर बने प्रभारी चौकी सिरसा, थाना बहेड़ीएसआई श्रीष चन्द्र – प्रभारी चौकी सिरसा से स्थानांतरित होकर गए थाना सिरौलीएसआई इन्द्रपाल सिंह – रिजर्व पुलिस लाइन्स से बने प्रभारी चौकी बल्लिया, थाना भमौराएसआई जसवीर सिंह – प्रभारी चौकी बल्लिया से हुए तैनात प्रभारी चौकी कस्बा, थाना फरीदपुरएसआई मुनेन्द्र पाल – प्रभारी चौकी कस्बा फरीदपुर से गए थाना बिथरी चैनपुरएसआई देवेन्द्र सिंह – स्थानांतरण के बाद थाना बिथरी चैनपुर में तैनातएसआई देशराज सिंह – रिजर्व पुलिस लाइन्स से स्थानांतरित होकर गए थाना क्योलड़ियाएसआई हेमराज सिंह – रिजर्व पुलिस लाइन्स से बने थाना किला के एसआईएसआई सुरेश कुमार पटेल – हुए तैनात थाना फतेहगंज पश्चिमीएसआई नितिन शर्मा – रिजर्व पुलिस से स्थानांतरित होकर पहुंचे थाना सीबीगंजचौकी प्रभारी स्तर पर हुए ये बदलाव:एसआई चन्द्रवीर – प्रभारी चौकी करगैना से बने प्रभारी चौकी डेलापीर, थाना प्रेमनगरएसआई जुगमेन्द्र बालियान – डेलापीर से भेजे गए प्रभारी चौकी सराय, थाना किलाएसआई राहुल शर्मा – सराय से बने प्रभारी चौकी कस्बा, थाना मीरगंजएसआई पंकज कुमार – प्रभारी चौकी किला से स्थानांतरित होकर पहुंचे थाना सीबीगंजएसआई यतेन्द्र कुमार – कस्बा मीरगंज से हुए तैनात थाना सीबीगंजशहर से देहात और देहात से शहर की ओर बदलाव:एसआई मनोज कुमार – अशरफ खां छावनी से बने प्रभारी चौकी किला, थाना किलाएसआई राजेन्द्र कुमार – रिजर्व से बने प्रभारी चौकी अशरफ खां छावनीएसआई सहेन्द्र पाल – गढ़ी से स्थानांतरित होकर गए थाना बहेड़ीएसआई आनन्द प्रकाश – थाना क्योलड़िया से बने प्रभारी चौकी गढ़ीएसआई राजकुमार सिंह – थाना किला से पहुंचे प्रभारी चौकी मढ़ीनाथ, थाना सुभाषनगरकुछ अन्य अहम तबादले इस प्रकार हैं:एसआई देवेन्द्र कुमार राठी – मढ़ीनाथ से हुए तैनात प्रभारी चौकी रिछा, थाना देवरनियाएसआई जयसिंह निगम – रिछा से गए प्रभारी चौकी कुण्डरा कोठी, थाना नवाबगंजएसआई राजकुमार – कुण्डरा कोठी से पहुंचे थाना शीशगढ़एसआई विवेक कुमार – जगतपुर, थाना बारादरी से बने प्रभारी चौकी कस्बा, थाना नवाबगंजएसआई विदेश कुमार शर्मा – कस्बा नवाबगंज से भेजे गए रिजर्व पुलिस लाइन्सएसआई सनी चौधरी – कस्बा बहेड़ी से बने प्रभारी चौकी जगतपुर, थाना बारादरीएसआई विजयपाल सिंह – रामगंगानगर से गए प्रभारी चौकी कस्बा, थाना बहेड़ीएसआई नरेन्द्र शर्मा – रामगंगानगर से हुए तैनात थाना कैंटएसआई संजय सिंह – वैरियर-1 से बने प्रभारी चौकी अहलादपुर, थाना इज्जतनगरएसआई अनूप सिंह – अहलादपुर से पहुंचे प्रभारी चौकी कस्बा, थाना फतेहगंज पश्चिमीएसआई रविन्द्र सिंह राणा – संथल से गए प्रभारी चौकी वैरियर-1, थाना इज्जतनगरएसआई सतेन्द्र चौहान – फरीदपुर से बने प्रभारी चौकी संथल, थाना हाफिजगंजएसआई रामपाल सिंह – रिजर्व पुलिस से तैनात हुए थाना फरीदपुरएसआई विजयपाल सिंह – गैनी चौकी से बने प्रभारी चौकी बेवल बसंतपुर, थाना भुताएसआई रणवीर सिंह – बेवल बसंतपुर से स्थानांतरित होकर पहुंचे थाना क्योलड़ियाएसआई सुनील कुमार – मीरगंज से यथावतएसआई प्रमेन्द्र पवार – रिजर्व पुलिस से पहुंचे थाना मीरगंजएसआई राहुल सिंह पुण्डीर – न्यू जिला जेल चौकी से हुए तैनात थाना शेरगढ़एसआई विकेश कुमार – रिजर्व पुलिस से बने प्रभारी चौकी गैनी, थाना अलीगंज।